म्युचुअल फण्ड में SWP का क्या मतलब होता है

SWP या Systematic Withdrawal Plan म्यूच्यूअल फंड से पैसा निकलने का एक व्यवस्थित तरीका है। इसे Redemption Scheme (फंड निकासी का तरीका) भी कहा जाता है

इसके माध्यम से निवेशक एक निश्चित समय अंतराल में कुछ राशि निकाल सकते है। यह समय अंतराल साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या वार्षिक कुछ भी हो सकता है

यह रिटायर हो चुके लोगों के लिए रेगुलर इनकम का एक बहुत अच्छा साधन है

इससे निवेशक के पास cash flow बना रहता है और लम्बी अवधि के निवेश को निकालने के लिए  इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता

SWP में म्यूच्यूअल फंड्स की यूनिट्स बिकने से आपके बैंक खाते में निर्धरित राशि आती है

SWP के लिए इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स के बजाय डेट या लिक्विड म्यूच्यूअल फंड्स का चुनाव करना  बेहतर विकल्प माना जाता है