30:30:30:10 रूल अपनाओ और रिटायरमेंट की टेंशन से छुटकारा पाओ
इस नियम के अनुसार आपको अपनी पूंजी को चार हिस्सों में बांटना होगा
पहला हिस्सा (30 %) आप अपने बच्चों के लिए विरासत के तौर पर रखेंगे
जिसे आप अधिक जोखिम वाले निवेश जैसे इक्विटी में इन्वेस्ट करके रख सकते है।
दूसरा 30 % हिस्सा आपकी अपनी भविष्य की ज़रूरतों के लिए (future needs) सुरक्षित रखना होगा
जिसे आप हाइब्रिड फंड्स में निवेश कर सकते है।
तीसरा हिस्सा (30%) आपको अपनी दैनिक जरूरतों के लिए बचाकर रखना है
जिसे आप फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सरकारी बांड्स औरETFs में निवेशित रखेंगे।
बचा हुआ 10 % आप रखेंगे इमरजेंसी फंड्स के तौर पर जिसे आप लिक्विड फंड्स में निवेश करके रख सकते है।
इस नियम को अपनाकर आप अपना रिटायरमेंट आराम से एन्जॉय कर पाएंगे।
Thanks for reading
Next: मात्र 1500 रुपये प्रति महीना आपको करोड़पति बना देगा
Find Out More