आपके लिए क्या बेहतर होगा, RD या SIP ?

आपके लिए क्या बेहतर होगा, RD या SIP ?

RD (Recurring Deposit ) एक तरह का टर्म डिपॉज़िट है जो निवेशकों की बचत की आदत को बढ़ावा देता है। यह खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ओफिस में खुलवा सकते है।

तेज़ी से पॉपुलर होती SIP (Systematic Investment Plan ) का concept भी RD से मिलता जुलता ही है जहाँ एक निश्चित रकम एक निश्चित समय पर आपके आकउंट से कटकर जमा होती रहती है

RD में जहाँ आपको 5 -7 % सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है वहीं SIP 12 % का सालाना ब्याज देने की क्षमता रखती है 

RD लगभग पूरी तरह से रिस्क फ्री निवेश है जबकि SIP का रिटर्न बाज़ार का उतार चढ़ाव तय करता है 

RD का ब्याज पहले से तय होता है पर SIP में लम्बी अवधि का निवेश आपको 15 -17 % का ब्याज भी दिलवा सकता है

महंगाई दर (6 -7 %) को ध्यान में रखते हुए SIP एक बेहतर निवेश विकल्प है जिस पर RD  की अपेक्षा टैक्स भी कम देना पड़ता है 

कम समय (5 साल तक) के लिए लिए RD एक बेहतर विकल्प है। वहीं लम्बे समय में SIP बेहतर रीटर्न दे सकता है।