नेशनल पेंशन स्कीम (NPS ) में हुआ यह बड़ा बदलाव 

PFRDA (Pension Fund Regulatory Development Authority) ने NPS सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है 

जिसके अनुसार अब NPS सब्सक्राइबर्स multiple annuities मतलब कई तरह की पेंशन पाने के हकदार होंगे 

यह नया नियम उन NPS सब्सक्राइबर्स के लिए लागू होगा जिसका टोटल NPS corpus या fund 10 लाख रूपए से अधिक का हो 

इसके साथ ही उस सब्सक्राइबर के पास हर annuity/pension स्कीम का विकल्प चुनने के लिए 5 लाख रूपए का NPS CORPUS होना चाहिए 

NPS सब्सक्राइबर्स को PFRDA के एग्जिट रेगुलेशन्स के अनुसार Annuity Service Provider (ASP) से annuity/pension स्कीम purchase करनी होती है 

इस नियम से पहले तक NPS सब्सक्राइबर्स Annuity Service Provider से केवल एक annuity/pension स्कीम ही खरीद सकते थे 

PFRDA ने जल्द से जल्द पोर्टल पर यह सुविधा प्रदान करने के आदेश दिए है