क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है?

कैश निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग बिलकुल न करें 

क्रेडिट कार्ड बिल की नियमित रूप से जांच करते रहें 

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय से करें 

समय से बिल भुगतान करने के लिए "ऑटो डेबिट " और "पेमेंट रिमाइंडर" का उपयोग करें 

क्रेडिट कार्ड्स लेने से पहले अलग-अलग बैंकों के चार्जेज और फायदे जरूर compare कर लें 

अपनी खर्च क्षमता के हिसाब से "क्रेडिट लिमिट" तय करना न भूलें 

अपने "रिवॉर्ड पॉइंट्स" का समय रहते उपयोग जरूर कर लें 

क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसे CVV ,OTP, कार्ड नंबर कभी किसी से शेयर न करें