केवल 30 हज़ार रूपए सैलरी वाले भी कैसे बने करोड़पति
50:30:20 वाला फॉर्मूला अपनाकर अपनी आमदनी को 3 हिस्सों में बाँट लें
50 % हिस्सा (15000 रूपए) सबसे जरूरी कामों जैसे खाना-पीना, रहना और शिक्षा पर खर्च करें
30 % हिस्से (9000 रूपए) से अपने शौक (घूमना, मूवी देखना, बाहर खाना, गैजेट्स आदि) पूरे करें
20 % हिस्सा (6000 रूपए) सैलरी आते ही अलग रखना सीखें
यह 20 % हिस्से की आपको म्यूच्यूअल फंड में SIP करनी है
जिसे आपको हर साल 20% से बढ़ाना है यह SIP आपको 12 -15 % का रिटर्न आराम से दे देगी
और 20 साल बाद आप इस निवेश से 2 से 3 करोड़ रूपए के मालिक हों जाएंगे
Thanks For Reading
Also Read:
होम लोन में लगा हुआ पूरा ब्याज कैसे वापस पायें
Find Out More