अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग कैसे करें ?

अगर आप जिंदगी आसान और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आपको फाइनेंसियल प्लानिंग करनी बहुत जरूरी है 

फाइनेंसियल प्लानिंग भविष्य में होने वाले हर छोटे -बड़े खर्चों को ध्यान में रखकर करना चाहिए 

आइये इसे कुछ उदाहरण से समझते है, जैसे यदि आपके परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो... 

आपको उसकी शिक्षा और विवाह, जैसे बड़े खर्चो के लिए उसी दिन से बचत शुरू कर देनी चाहिए 

यदि आज एक शादी का खर्च 10 से 15 लाख रूपए है तो ...

20 साल बाद वहीं शादी का खर्च महंगाई दर की वजह से 50 से 60 लाख रूपए हो जाएगा 

और यदि आप अभी से 5000 रूपए कीSIP शुरू कर दे तो 20 साल में 60 लाख रूपए आराम से जुटा सकते है  

दूसरा यदि आपने इन्शुरन्स पालिसी ले रखीं है जिसकी किश्त भरने में आपका महीने का वित्तीय संतुलन बिगड़ जाता है तो ...

आप पुरे साल की किश्त को महीनों में बांटकर उसकी RD शुरु कर सकते है 

जो सालाना Maturity पर आपको किश्त भरने में सहूलियत प्रदान करेगी