EPFO अब देगा ज्यादा पेंशन

EPFO (Employee Provident Fund Organization) ने हायर पेंशन स्कीम लागू कर दिया है 

EPFO में हर कर्मचारी के दो खाते होते है, Employee Provident Fund (EPF) और Employee Pension Scheme (EPS)  

जिसमें Employee और Employer मिलकर contribute करते है। 

हायर पेंशन स्कीम विकल्प से EPF में जमा रकम EPS में ट्रांसफर हो जाएगी 

जिससे रिटायरमेंट के बाद की पेंशन की रकम बढ़ जाएगी 

इससे Employee की सैलरी और EPFO कंट्रीब्यूशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

हर महीने ज्यादा पेंशन चाहने वालों को हायर पेंशन विकल्प चुनना चाहिए 

यदि आपको रिटायरमेंट फंड ज्यादा चाहिए तो पुरानी स्कीम बेहतर रहेगी