हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम में अंतर जानना जरुरी है
मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस को अक्सर लोग एक ही समझने गलती कर देते है
हालांकि ये दोनों मेडिकल इमरजेंसी में फाइनेंसियल प्रोटेक्शन देने का काम करते है पर ये दोनों एक नहीं है
हेल्थ इंश्योरेंस एक व्यापक कवर प्लान (Comprehensive plan) होता है जो कई तरह के मेडिकल खर्चे कवर करता है
यह फ्री मेडिकल चेकअप, प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन, कैशलेस ट्रीटमेंट आदि की सुविधा प्रदान करता है
जबकि मेडिक्लेम केवल कैशलेस ट्रीटमेंट और प्रतिपूर्ति (Reimbursement ) की सुविधा देता है
हेल्थ इंश्योरेंस में कई तरह के add on कवर होते है जैसे Critical illness, Maternity benefit और Infertility benefits आदि
जबकि मेडिक्लेम पॉलिसी किसी तरह का Add on cover नहीं देती
हॉस्पिटलाइजेशन की कॉस्ट मेडिक्लेम में लिमिटेड होती है या फिर 5 लाख रूपए तक सीमित होती है
जबकि हेल्थ इन्शुरन्स के कुछ विशेष केसेस में यह रकम करोड़ो रूपए तक जा सकती है
मेडिक्लेम के कम कवरेज देने की वजह से इसकी कॉस्ट हेल्थ इन्शुरन्स से कम होती है, जबकि हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम Sum assured पर निर्भर करता है
Next: आख़िर क्यों लिया सरकार ने 2000 रूपए के नोट वापस लेने का फैसला ?
Thanks For Reading
Find Out More