अपनी दिनचर्या में ये आसान आदतें अपनाकर बचाए कुछ एक्स्ट्रा
बाहर जाने से पहले घर से कुछ खाकर जरूर निकलें
कोई भी सामान खरीदने का निर्णय लेने से पहले दो दिन का समय लें
बाहर जाते समय पानी और स्नैक्स रखना न भूलें
खरीददारी करने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन उस चीज़ की कीमत जरूर पता कर लें
पूरे हफ्ते या महीने के सामान की लिस्ट बनाकर थोक में खरीददारी करने की कोशिश करें
पर्सनल फाइनेंस से सम्बन्धित किताबें पढ़ें
Thanks For Reading
Next: आपके लिए क्या बेहतर होगा, RD या SIP ?
Find Out More