Mutual Fund
म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार या निवेश योजनाओं में पैसा लगाने का एक तरीका है। जो बाजार के उतार चढ़ाव के बावजूद आम निवेशकों के जोखिम को कम करता है और बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करता है। म्यूचुअल फंड में आम लोग छोटी छोटी रकम से कम जोखिम के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और आपके इस छोटे निवेश पर भी बाजार के एक एक्सपर्ट की लगातार नजर रहती है, जो पूरी कोशिश करता है कि आपका रिटर्न बाकी लोगों से ऊंचा रहे ।
NJ Wealth भारत की सबसे बड़ी Mutual Fund Distributor कंपनी है. और हम इस कंपनी में Authorized Distributor हैं। हमारा ARN नम्बर ARN-258616 हैं. यहाँ पर Mutual Fund खाता पूरी तरीके से Online माध्यम से खुलता है। निचे दिए गए बटन पर क्लीक कर के आप अपना Mutual Fund खाता खुलवा सकते हैं।
हमारे निवेशकों के लिये कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- अपने Mutual fund संबंधित सारी जानकारियों के लिए आप NJ wealth का App download कर सकते हैं। App का लिंक है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fin.onlinetrading - आप Whatsapp के जरिए भी अपना म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट/ SIP ट्रैक कर सकते है। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Hi’ लिखकर भेजना है। WhatsApp नंबर है +916359900155
- इसके अलावा और भी किसी तरह की शिकायत अथवा जानकारी के लिए आप NJ customer care से भी संपर्क कर सकते है। Customer care number है 0261- 4025000 / 0261- 6155000.