जल्दी रिटायर होने के लिये पैसे को ऐसे काम पर लगाएं

जल्दी रिटायरमेंट चाहते है तो अपने Long Term Goals की प्लानिंग पर जितना जल्दी हो सके smartly काम करना शुरू कर दें

म्यूच्यूअल फंड्स में SIP करके आप लम्बे समय में एक अच्छा खासा पैसा बना सकते है। इक्विटी फंड्स में पैसा लगाकर आप आराम से 12 -15 % का रिटर्न कमा पायेंगे

यदि आप शेयर बाजार की समझ रखते है तो Fundamentally Strong Stocks में लम्बे समय के लिए निवेशित रहकर पैसा बनाया जा सकता है

निवेश के सबसे पुराने और उम्दा तरीकों में से एक 'रियल एस्टेट' में भी निवेश कर आप बढ़िया पैसा बना सकते है

इसके अलावा आप गोल्ड में भी बांड्स और गोल्ड ETFs के जरिये निवेश कर सकते है जो आपको महँगाई दर से अधिक (8 -9%) रिटर्न कमाकर देगा

यदि आप ज्यादा रिस्क नहीं उठाना चाहते है तो बैंक FDs और EPF (Employee Provident Fund ) में भी निवेश कर सकते है