क्या हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम (Health Insurance and Mediclaim) दोनों अलग अलग हैं ?

Share with Other

इंश्योरेंस या बीमा हमेशा से हमारी ज़िंदगी का एक मुख्य  हिस्सा रहा है। और कोरोना जैसी महामारी के बाद से तो लोगों ने इंश्योरेंस को और भी अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। समय के साथ-साथ  लोगों में बीमा को लेकर काफ़ी जागरूकता आई है, फिर चाहे वो टर्म प्लान हो या हेल्थ इंश्योरेंस। लेकिन फिर भी अक्सर लोग कुछ कॉमन गलतियों का शिकार हो ही जाते है। ऐसी ही गलतियों में से एक है हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम (Heath insurance and Mediclaim) को एक ही समझने की भूल। जी हाँ , ज्यादातर लोग दोनों का मतलब एक ही समझते है , जो कि सही नहीं है। तो आइये आपका ये confusion दूर करते है।

हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – What is Health Insurance ?  

हेल्थ इंश्योरेंस में मेडिकल और सर्जिकल दोनों खर्चों को शामिल किया जाता है। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस में  cash less  इलाज की भी सुविधा मिलाती है। इसके अलावा इसमें हॉस्पिटल में भर्ती होने के पहले से लेकर बाद तक के खर्चे कवर किये जाते है।

Heath insurance and Mediclaim

मेडिक्लेम क्या होता है – What is Mediclaim ?

मेडिक्लेम एक तरह का इंश्योरेंस प्लान होता है ,जो पॉलिसी होल्डर्स को मेडिकल इमरजेंसी में आर्थिक सहायता प्रदान करता है।  इसमें केवल अस्पताल के खर्चों को कवर किया जाता है।

मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस में अंतर

  1. मेडिक्लेम कवर लिमिटेड होता है। अक्सर इसकी लिमिट 5 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होती है,जबकि हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज आप पर निर्भर करता है जो कि करोड़ो में भी हो सकता है।
  2. मेडिक्लेम में केवल हॉस्पिटल में होने वाले खर्च कवर किये  जाते है जबकि  हेल्थ इंश्योरेंस में प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन और अन्य खर्चों को भी कवर किया जाता है।
  3. मेडिक्लेम में add on cover नहीं लें सकते है, पर  हेल्थ इंश्योरेंस में critical illness, maternity benefit जैसे add on cover लिए जा सकते  है।
  4. कवरेज कम होने की वजह से मेडिक्लेम, हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना में सस्ता होता है।

Share with Other