earn money by photo

मोबाइल से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए – Earn Money by Photo in India using mobile

Share with Other

आजकल हर चीज़ की फोटो लेना एक आम बात हो गई है। चाहे ख़ुशी हो या ग़म , लोग अपने हर लम्हे को जैसे कैद कर लेना चाहते हो । हम में से कुछ लोग तो ऐसे भी है जो दिनभर में यदि 8-10 फोटो न क्लिक कर लें तो उनकी रातों की नींदे उड़ जाती है। पर क्या आप जानते है फोटो खींचने का यह आपका शौक आपकी कमाई का ज़रिया भी बन सकता है (मोबाइल से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए – Earn Money by Photo in India using mobile)।

और इसके लिए आपको किसी महँगे DSLR कैमरे की भी जरुरत नहीं। आपके फ़ोन से ली हुई साधारण सी तस्वीर जैसे खिला हुआ फूल, हँसता हुआ चेहरा आदि भी आपको पैसे बनाकर दें सकते है। अगर आप फोटोग्राफ़ी में थोड़ी भी रूचि रखते है तो आज हमारे इस आर्टिकल के ज़रिए आसानी से मोबाइल से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए  सीख जाएंगे।

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – Earn money by photo by selling online in India

DSLR कैमरा न होते हुए भी आज आप अपने स्मार्टफोन के शानदार कैमरे से घर बैठे ये काम शुरू कर सकते है। फोटो एडिटिंग की मदद से आप अपनी सेल्फी, खूबसूरत पहाड़, पर्वत आदि की फोटोज को और शानदार बना सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी Photo Selling Websites और Apps मौजूद है जहाँ आप अपने मोबाइल से खींची गई शानदार photos को बेचकर महीने के 100 $ से 500 $ तक कमा सकते है। इसलिए यहाँ आपको Online Images Sell करके पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारें में आज हम विस्तार से बताएंगे।

Photo sell करके पैसे कैसे कमाए (different steps) – Earn money by photo

  • सबसे पहले आप फोटो बेचने के लिए एक Website या App का चुनाव कर लें ।
  • चुने गए प्लेटफार्म पर अपना contributor अकाउंट बना लें।
  • इसके बाद DSLR कैमरे से या मोबाइल से फोटो खींचकर ली गई original फोटोज उस Website या App पर अपलोड कर दें।
  • रिव्यु और approve हो जाने के बाद आपकी फोटोज सेल होने के लिए तैयार हो जायेगी।
  • उस प्लेटफॉर्म को यूज़ करने वाले हर मेंबर को आपकी approved photos दिखना शुरू हो जाएगी।
  • फिर जिन्हे भी आपकी फोटोज पसंद आएगी वो निर्धारित अमाउंट pay करके उन्हें खरीद लेगा।
  • आप कमाए पैसे PayPal, Skrill या Payoneer account में ट्रांसफर कर सकते है।

इन सारी steps को फॉलो कर आप जान ही गए होंगे की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे (Earn money by photo) कैसे कमाए जाते है। तो आइये आगे जानते है इस फोटो बेचकर पैसे कमाने की इस ऑनलाइन journey को शुरू करने के लिए आप किन किन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है और उन में से Best 5 Photo Selling Websites और Apps कौन सी है।

2024 की Best Photo Selling Websites

हमारे द्वारा अपलोड की गई Photos को जब Photo Selling Websites और Apps से अप्रूवल मिल जाता है तो वह देश विदेश में उस प्लेटफार्म के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाती है। और जिन्हे यह फोटो पसंद आती है वो इसे पैसे देकर खरीद लेता है। अधिकतर इन photos को You tube, Blogging, Graphic designing, Photo Editing, Video Editing जैसे ऑनलाइन क्षेत्र में काम करने वाले लोग खरीदते है। तो आइये आपको बताते है Best Photo Selling Websites और Apps के बारें में जिनसे आप रियल अर्निंग (Earn money by photo) कर सके ।

वेबसाइट का नाम वेबसाइट लिंक  Minimum PayoutCommission (% )
1. Shutterstockhttps://www.shutterstock.com35 $40 % 
2. Adobe  Stockhttps://www.stock.adobe.com/in 25 $33 %
3. Images Bazaarhttps://www.Imagesbazaar.com  50 % 
4. Alamyhttps://www.alamy.com50 $20 -50 %
5 . Big stockhttps://www.bigstockphoto.com50 $30 %
6. Getty  Imageshttps://www.gettyimages.in 100  $20 %

1. Shutterstock में photo sell कैसे करें

फोटो सेल करके पैसे कमाने (Earn money by photo) के लिए Shutterstock सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। यह एक अमेरिकन कम्पनी की वेबसाइट है जिसका हेड ऑफिस न्यूयॉर्क में स्थित है। इस वेबसाइट की शुरुआत साल 2003 में हुई।

इस वेबसाइट पर लगभग 200 million से भी अधिक फोटो, करीब 10 million वीडियो क्लिप और बैकग्राउण्ड म्यूजिक उपलब्ध है। शटरस्टॉक अब तक अपने contributors  को लगभग 500 मिलियन डॉलर पेमेंट कर चुका है। mobile photography ( मोबाइल से फोटो खींचकर) के बढ़ते चलन को देखते हुए शटरस्टॉक का contributor mobile app भी काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। 

Shutterstock पर फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए अपना एक contributor account बनाना होता है। फिर वेबसाइट पर मौज़ूद गाइडलाइन्स के हिसाब से फोटोज अपलोड करना होता है। फिर किसी खरीददार द्वारा फोटो खरीद लेने पर contributor अकाउंट के वॉलेट में पैसे आ जाते है। और आप इन पैसों को अपने PayPal Account  में ट्रांसफर कर सकते है। शटरस्टॉक पर न्यूनतम भुगतान राशि 35 $ और अधिकतम 2000 $ है। यहाँ पर फोटो सेल होने पर 40 % तक का कमीशन मिल जाता है।

2. ImagesBazaar.com पर फोटो सेल कैसे करे

भारत के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari द्वारा यह वेबसाइट 2006 में शुरू की गई। यहाँ फोटो सेल करने के लिए आपको इन स्टेप्स को follow  करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इनके ऑफिशियल ईमेल आईडी creative@imagebazaar.com पर Sample/Portfolio भेजना होगा।
  • फिर image bazaar की टीम इसे रिव्यु करेगी।
  • उनके criteria के हिसाब से सही होने पर आपके  work/submission को accept कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद आप contributor account बनाने के लिए eligible हो जायेंगे।
  • अब आपकी अपलोड की हुई सारी quality images इस प्लेटफार्म के लाखों users के लिए available हो जाएगी।
  • जिस यूजर को भी आपका काम पसंद आएगा वह आपकी फोटो खरीद लेगा।
  • Images सेल हो जाने पर आपको 50 % royalty कमीशन दे दिया जाएगा।

3. Adobe Stock पर फोटो सेल करने का तरीका

Adobe stock भी फोटो बेचकर पैसे कमाने (Earn money by photo) का एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है। Adobe, photography और videography सॉफ्टवेयर बनाने वाली अमेरिकन कम्पनी है। यहां upload किये हुए photos को किसी और प्लेटफॉर्म पर भी use किया जा सकता है। Adobe stock image पर फोटो बेचने के लिए अकाउंट बनाकर photos अपलोड करना होता है।यहाँ फोटो सेल होने पर 33% कमीशन मिलता है। कमाई हुई राशि को आप PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसका Minimum payout 25 $ का होता है।

4. Alamy पर फोटो बेचने का तरीका

लगभग 2 करोड़ users वाली इस website Alamy.com की शुरुआत 1999 में हुई। बाकी website  की तुलना में  approval के साथ यहाँ contributor account बनाना ज्यादा आसान है। लगभग 24 घंटे के अंदर approval दे देने वाली इस वेबसाइट से आप 20 % से 50 % तक का कमीशन कमा सकते है। Alamy पर minimum payout 50 $ का है जिसे आप PayPal या Fund  Transfer के जरिये निकाल सकते है।

5. Getty Images पर फोटो sell करने (Earn money by photo) का तरीका

इस प्लेटफार्म पर फोटो sell करने पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसे Getty Images की टीम द्वारा review किया जाएगा। सभी चीज़े सही होने पर आपको अप्रूवल दे दिया जाएगा। यहाँ आपको 20 % तक का कमीशन मिल जाता है। 100 $ की कमाई कर लेने के बाद आप PayPal account  में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

6. Big stock Photo पर image सेल कैसे करें

18 साल पुरानी यह वेबसाइट फोटो sell करने के लिए काफी लोकप्रिय और विश्वसनीय प्लेटफार्म है। यदि फोटो क्लिक करना आपकी हॉबी है तो आप बढ़िया locations की तस्वीरें खींचकर यहाँ आसानी से अपलोड कर सकते है। Bigstock पर मिनिमम payout 30 $ है।

इसके अलावा Istockphoto.com, Unsplash, Stocksy, 123RF जैसी websites पर भी  (मोबाइल से फोटो खींचकर  या DSLR कैमरा की मदद से) photo sell करके पैसे कमाए जा सकते है।

7. Instagram पर फोटो sell करने का तरीका

बाकी platforms  की तुलना में यहाँ आप ज्यादा पैसा  कमा सकते है। दुनियाभर में 1 बिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। यहां आपको फोटो sell करने पर पूरा पैसा प्राप्त होता है। आइये जानते है आपको इंस्टाग्राम पर फोटो सेल करने की क्या process है।

  •  सबसे पहले instagram पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बना लीजिये।
  •  उसके बाद  unique name के साथ एक page बना लीजिये
  • नियमित रूप से High Quality Images अपलोड करते रहिये।
  • Upload की गई photos में Watermark लगाना न भूले।
  •  Regular फोटो अपलोड करने से आपका पेज लोकप्रियता हासिल करने लगेगा।
  • फिर जिसे भी आपकी photos पसंद आएगी वो आपको approach करेगा। इस तरह Instagram पर Photos Sell करके (earn money by photo) महीने के लाखो रुपये बनाये जा सकते है।
  • और इस सारी process में आपको किसी को कमीशन देने की जरुरत नहीं है। Photos  sell  करने पर सारा पैसा आपको मिलेगा।

Best 6 Photo Selling Apps

यदि आपके पास tablet या PC की सुविधा नहीं है फिर भी आप ये काम अपने मोबाइल से फोटो खींचकर भी आसानी से कर सकते  है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ mobile applications बताएंगे जिस पर आप photos sell करके अच्छी खासी earning (earn money by photo)  कर सकते है।

  • Foap -sell photos & videos  
  • EyeEm -Sell Your Photos
  • Shutterstock Contributor
  • Dreamstime- Sell Your Photos
  • Clashot – Take Pics, Make Money
  • iStock By Getty Images

इन सभी Photo Selling  Apps को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बस इन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके बाद Quality Images अपलोड करके sell की जा सकती है।

स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट बनाकर फोटो sell करने का तरीका

यदि आपके पास थोड़ा बहुत टेक्निकल नॉलेज है तो आप खुद की वेबसाइट पर स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफार्म बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बशर्ते आपको इसमें लीगल सर्विस देने और कंपनियों को ग्राहक के तौर पर जोड़ने का काम पर भी विशेष ध्यान देना होगा।

Bonus tips for photo selling (Earn money by photo)

  • अपने Photos की Quality बहुत अच्छी रखें, जिससे आपकी sell बढ़ सके।
  • अलग अलग locations पर जाकर अपनी photography की कला से बेहतरीन photos क्लिक करने की    कोशिश करें।
  • ज्यादा से ज्यादा फोटोज क्लिक करने की कोशिश करे ताकि आप उन सब में से सबसे उम्दा फोटो अपलोड कर सके।
  • अपने मोबाइल के Camera Features जैसे नाइट मोड ,डार्क मोड, फ़्लैश लाइट, HDR आदि का अच्छे से इस्तेमाल करे ताकि बढ़िया फोटो कैप्चर हो सके।

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़कर तो आप जान ही गए होंगे , कि किस तरह आप अपनी फोटो खींचने के शौक को पैसा कमाने का जरिया बना सकते है। इसे पढ़कर आपको Best फोटो Photo Selling Websites और Apps के विषय में भी अच्छी खासी जानकारी मिल चुकी है। हमारे bonus tips को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द अपनी earning शुरू कीजिये। बताये गए process और tips से Photo selling के इस काम में आपको बहुत मदद मिलेगी।

Frequently Asked Questions (FAQ)

सवाल 1.  क्या आपको इस काम के लिए महँगे DSLR Camera की जरुरत पड़ेगी ?

उत्तर: नहीं, आपके स्मार्टफोन का शानदार कैमरा भी इस काम के लिए काफी होगा।

सवाल 2. फोटो बेचने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है ?

उत्तर: आप Shutters tock, Adobe Stock, Image Bazaar वेबसाइट को इस काम के लिए चुन सकते है। इसके अलावा आप इस आर्टिकल को पढ़कर और भी websites और apps के बारें में detail में जानकारी हासिल कर सकते है। जो आपको photo बेचकर पैसे कमाने (Earn money by photo) में मददगार साबित होगी।

सवाल 3. आप ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना पैसा कमा सकते है ?

उत्तर: यह आपकी अपलोड की गई फोटो की quality पर निर्भर करता है। ज्यादा अच्छी फोटो अधिक रेट पर भी खरीदी जाती है। यदि आपका काम बढ़िया चलने लगे तो आप इससे महीने के 100 $ से 500 $ तक आसानी से कमा सकते है।

सवाल 4. ऑनलाइन फोटोग्राफी का भविष्य क्या है ?

उत्तर: फोटोग्राफी का भविष्य बढ़िया है। यदि आप में यह कला और जूनून है तो आप इसे करियर option के तौर पर भी देख सकते है। हालांकि AI के आने के बाद से इस तरह के क्रिएटिव कार्यों पर खतरा मंडरा रहा है। AI आपके कमांड पर इमेज बना देता है जो लगभग असली लगती है।

हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल के जरिये फोटो बेचकर पैसे कमाने (earn money by photo) के बारें में सारी जानकारी मिल गई होगी। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट poojafinserv.com पर विजिट करते रहें, धन्यवाद !!


Share with Other