आख़िर क्यों लिया सरकार ने 2000 रूपए के नोट वापस लेने का फैसला ?
RBI ने 19 मई 2023 को2000 रूपए के नोट के प्रचलन से बाहर होने की घोषणा की है
RBI ने यह भी बताया है कि यह कोई नोटेबंदी नहीं बल्कि नोट वापसी की प्रक्रिया है
2000 रूपए के नोट का ट्रांसक्शन में बहुत कम उपयोग होने की वजह से सरकार ने 2018-19 के बाद से इसकी प्रिंटिंग बंद कर दी थी
और अब 4 -5 साल बाद इस नोट का life -span पूरा हो जाने की वजह से सरकार clean note policy के तहत इसे वापस लें रही है
Clean Note Policy के अनुसार बैंक नोट की Quality Maintain रखने के लिए यह फैसला लिया गया है
2000 रूपए के नोट हमेशा Legal Tender में बने रहेंगे और उन्हें 30 sep 2023 तक बैंक और BC पॉइंट्स पर बदला जा सकेगा
बैंक खाते में 2000 के नोट जमा करने की कोई limit नही है। आप कितनी भी रकम जमा करवा सकते हैं
पब्लिक daily 20000.00 रूपए तक के नोट बैंक से एक्सचेंज करवा सकती है
BC (Business correspondence) points पर daily note एक्सचेंज लिमिट 4000 रूपए तय की गई है
RBI के सर्कुलर के हिसाब से 23 मई2023 से नोट बदलवाए जा सकेंगे
Thanks For Reading
और पढ़े: अब क्रेडिट कार्ड से भी ऐसे कर पायेंगे UPI पेमेंट – UPI by Credit Card
Find Out More