ELSS (Equity Linked Saving Scheme) फंड्स क्या होते है? 

ELSS म्यूच्यूअल फंड्स की एक बचत योजना होती है। 

यह भारत में टैक्स सेविंग का एक लोकप्रिय विकल्प है 

ELSS म्यूच्यूअल फंड्स में कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना होता है 

ELSS निवेश पर धारा 80C के तहत 1.50 लाख रूपए का टैक्स डिडक्शन मिलता है 

इस स्कीम में 80% पैसा इक्विटी में लगाया जाता है 

ELSS का सालाना औसत रिटर्न 12-14 % तक का है 

यह टैक्स बचाने के साथ-साथ Wealth Creation का भी काम करता है