बैंक खोज-खोज कर देगा आपका पुराना पैसा, शुरू हो रहा है अभियान 100 Days 100 Pays campaign
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में एक कैम्पेन शुरू किया है, जिससे बैंक के बेनामी खातों में जमा पैसा उसके असली वारिस तक पहुंचाया जा सके। बैंक द्वारा चलाये जाने वाले इस “100 days 100 pays campaign” कैम्पेन के तहत देश के प्रत्येक ज़िले में 100 दिनों के भीतर बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (Unclaimed deposit) रकम का पता लगाकर उसका निपटान किया जाएगा।
अनक्लेम्ड डिपॉज़िट क्या होते है ?
RBI के नियमों के अनुसार, ‘अनक्लेम्ड डिपॉज़िट’ सेविंग्स या करेंट अकाउंट के ऐसे बैलेंस अमाउंट होते है जिसे 10 सालों में कभी भी ऑपरेट नहीं किया गया। या फिर ऐसे टर्म डिपॉज़िट जिनके मैच्योर होने की तारीख से 10 साल बाद तक भी किसी ने दावा न किया हो। नियमानुसार इन पैसों को बैंक द्वारा RBI के Depositor Education Awareness Fund (DEAF) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
करोड़ो रूपए का कोई वारिस नहीं
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको ने फरवरी 2023 तक करीब 35000 करोड़ रूपए की राशि RBI के DEAF अकाउंट में ट्रांसफर की थी। यह राशि 10 सालों से अधिक समय से इनऑपरेटिव खातों में पड़ी हुई है। RBI ने पिछले महीनें ही इस पर सेंट्रलाइज्ड पोर्टल (centralized portal ) तैयार करने की बात की थी। जिससे जमाकर्ता और लाभार्थी अलग -अलग बैंको में पड़ी बिना दावे वाली जमा राशि बारें में जानकारी प्राप्त कर सकें।
1 जून से शुरू होगा “100 days 100 pays Campaign”
RBI इस अभियान के जरिए आम जनता में जागरूकता फैलाना चाहती है। जिससे बैंकिंग प्रणाली में अदावी जमाराशियों की मात्रा को कम किया जा सके। जमाराशियों को उनके सही मालिकों/दावेदारों को वापस करने का यह प्रयास काफी सराहनीय है। बैंक यह अभियान 01 जून 2023 से शुरू करेंगे।